कोरबा में फिर दिखा रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौके पर हुई मौत

0
110

चन्द्र कुमार साहू कोरबा। जिले में सड़क दुर्घटना बेलगाम हो चुकी है, सड़क हादसों के दौरान लोगों की मौत होने का दौर जारी है। सर्वमंगला पुल के पास बाइक सवार एक युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम दिलीप कुमार जाटवर था। मृतक चावल लेने के लिए अपने गांव गया हुआ था, जहां से वापसी के दौरान हादसा हो गया।

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सर्वमंगला पुल के पास हुआ है। मृतक बुधवारी बस्ती का निवासी था। बताया जा रहा है, कि दिलीप चावल लेने जांजगीर जिले के बलौदा स्थित अपने गांव गया हुआ था,जहां से वापसी के दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसा इतना जबदस्त था,कि मौके पर ही उसका अंत हो गया।

दिलीप की मौत से उसके परिवार में दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दिलीप की पत्नी और उसका एक पुत्र है, जिनके पालन पोषण की जिम्मेदारी दिलीप के उपर ही थी। बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर लिया है। पंचनामा की कार्रवाई पूरी की गई फिर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here