धमतरी में गौरा-गौरी विसर्जन के दौरान विवाद के बाद हत्या, आरोपियों में 2 किशोर सहित 3 गिरफ्तार 

0
100

धमतरी। गौरा-गौरी विसर्जन के दौरान मर्डर करने वाले हत्यारों की गिरफ्तारी हुई है। नवीन नाग ने 02 नवंबर के 23.10 बजे रिपोर्ट दर्ज कराया था कि घटना दिनांक के रात 10 बजे अपने साथियों युवराज नाग, महेश देवांगन, गुलशन नाग, विशाल नाग, नीरज नाग, संतोष नाग, रितेश देवांगन के साथ लाल बगीचा के गौरी गौरा विर्सजन करने मुहल्ले वालो के साथ मकई चौक नाचते गाते जा रहे थे आरती मेडिकल स्टोर्स पुराना बस स्टैण्ड तक आये और वहा से सभी लोग पैदल पैदल अपने अपने घर जाने कलक्ता फोटो स्टुडियो पुराना बस स्टैण्ड के पास पहुंचे थे उसी समय बाबर उर्फ लल्ला उर्फ जाबर खान रमजान उर्फ रमजू उर्फ छोटा बाबर खान, हेंमत उर्फ पन्नू सतनामी तथा अपचारी बालक और उनके साथी अचानक रास्ते में आये तथा गौरी गौरा में नाचने के दौरान धक्का मुक्की किये हो कहकर विवाद करने लगे इसी बीच बाबर उर्फ लल्ला उर्फ जाबर खान, रमजान उर्फ रमजू उर्फ छोटा बाबर, हॅमत उर्फ पन्नू सतनामी मृतक युवराज एवं आहत नीरज नाग के हाथो को पकड़ लिये एवं हाथ मुक्के से मारपीट करते हुये अपचारी बालक को चाकू मारने बोला तथा एक अपचारी बालक का साथ दे रही थी। तब रेहान कुरैशी अपने पास रखे धारदार चाकू से युवराज एवं नीरज पर प्राणघातक कई बार हत्या करने के आशय से युवराज के सीने, नीरज के पेट, कंघा एवं कमर में वार कर चोट पहुंचाये। दोनों बेहोश हो गये जिसे ईलाज के लिये जिला अस्पताल धमतरी लेकर गये जहाँ दोनो की गंभीर स्थिति को देखते हुये क्रिश्चियन अस्पताल बढेना मे उच्च चिकित्सा के लिये रिफर किया गया।

आहतों को किश्चियन अस्पताल में भर्ती किया गया। ईलाज दौरान आहात युवराज नाग की मृत्यू हो गई तथा आहत नीरज नाग गंभीर अवस्था में भर्ती होकर ईलाजरत है की सूचना पर तत्काल मर्ग कायम कर मृतक युवराज नाग का शव पंचनामा पी०एम० काराया गया। डॉ० द्वारा मृतक की मृत्यू शार्ट पी०एम० हत्यात्मक होना लेख किया है। जिस पर हत्या का प्रकरण में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रार्थी गवाहों का कथन मौका निरीक्षण घटना में प्रयुक्त चाकू की जप्त कर आरोपी अपचारी बालक से जप्त किया गया है। आरोपी का नाम-: (01) बाबर खान उर्फ लल्ला उर्फ जाबर, (02) रमजान उर्फ रमजू उर्फ छोटा बाबर, (03) पन्नु उर्फ हैंमत चेलक धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here