इंडियन बॉयलर चिकन शॉप में रातों रात अज्ञात लोगों ने चलाया बुलडोजर, सिविल थाना में की गई शिकायत 

0
151

बिलासपुर। इंडियन ब्रायलर चिकन शॉप को अज्ञात लोगों द्वारा जेसीबी चलाकर तोड़ दिया गया है। घटना की लिखित शिकायत सिविल लाईन थाना में की गई है। इंडियन ब्रायलर फार्म के सुपरवाईजर अंशुनेश्वर साहू ने थाना में लिखित शिकायत करते कहा है कि जरहाभाठा महाराणा प्रताप चौक स्थित इंडियन ब्रायलर चिकन शॉप को राजेश कोटवानी के साथ किराये पर अनुबंध कर विगत कई साल से संचालित किया जा रहा था।

पिछले साल राजेश कोटवानी से विवाद होने पर जिला भाड़ा नियंत्रक अधिकारी बिलासपुर के समक्ष जाकर दुकान पर बेदखली के विरूद्ध स्टे प्राप्त किया था।

विगत रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जेसीबी मशीन से दुकान को तोडक़र ध्वस्त कर दिया गया है। जिसमें सैकड़ों की तादाद में मुर्गियां दबकर मर गईं। साथ ही पूरा फर्नीचर, डीप फ्रीजर, दुकान में रखी ब्वायलिंग मशीन आदि क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिसके कारण लगभग 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जिसकी सूचना सिविल लाईन थाना में की गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर विवेचना एवं पंचनामा आदि की कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here