गर्लफ्रेंड से मिलने गए युवक को पुलिस ने बेरहमी से पीटा, टी आई लाइन अटैच

0
119

राजनांदगांव। गर्लफ्रेंड से मिलने गए बॉयफ्रेंड को पुलिस ने जमकर पीटा है। मारपीट में युवक का सिर फूट गया है। शरीर के कई हिस्सों में गहरे जख्म के निशान हैं। घायल नाबालिग के मुताबिक थाने में उसकी प्रेमिका से भी पिटवाया गया। मामला छुरिया थाना क्षेत्र का है। नाबालिग ने बताया कि पुलिस ने लड़की से मुझे कई थप्पड़ मरवाए हैं। पुलिसवाले ने जूते पहने पैरों से मेरे पैरों को दबाकर पीटा। पाइप से शरीर के अलग-अलग हिस्सों में मारा। सिर को दीवार पर पटका, जिससे खून बहने लगा। 21 सितंबर को एक नाबालिग अपनी प्रेमिका से मिलने छुरिया से लगे एक गांव में आया था, तभी दोनों को घर के कमरे में कुछ ग्रामीणों ने पकड़ा। इसके बाद लोगों ने लड़की के परिजनों को सूचना दी। ऐसे में लड़की ने खुद ही डॉयल 112 को फोन कर मौके पर बुलाया। इसके बाद पुलिस नाबालिग लड़के और लड़की को थाने ले गई। पुलिस ने लड़के के परिजनों को भी सूचना नहीं दी। छुरिया थाने में युवक की बेदम पिटाई की गई, जिससे नाबालिग बुरी तरह घायल हो गया। बेसुध हालत में ही बालक को थाना परिसर के बाहर छोड़ दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here