लाला राम राठिया करतला कोरबा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ( नालसा) नई दिल्ली व छ. ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार एवं श्री सत्येंद्र कुमार साहू प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के मार्गदर्शन में दिनाँक 21 सितम्बर 2024 को ब्यवहार न्यायालय कटघोरा में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें कुल 07 खण्डपीठो में राजीनामा योग्य दांडिक एवं सिविल प्रकृति के लगभग 800 एवं बैंक वसुली ( प्री- लिटिगेशन) के लगभग 1100 प्रकरण सुनवाई हेतु रखा गया।
खण्डपीठ – श्रीमती मधु तिवारी (प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश 12 प्रकरण)
खण्डपीठ – श्री जितेंद्र कुमार सिंह ( द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश में 11 प्रकरण)
खण्डपीठ – श्री पंकज दिक्षित 23, कु० रूपल अग्रवाल 74 , कु० मयुरा गुप्ता 186 , श्री राहुल शर्मा 181 , श्री सिद्धार्थ आनंद सोनी 14 प्रकरण न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा कुल 501 प्रकरणों का आपसी सुलह समझौते एवं बिना किसी डर, दबाव से निराकरण किया गया।